खेल की खबरें | इराक का विश्व कप क्वालीफायर मैच सऊदी अरब स्थानांतरित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के नेतृत्व में 2003 में हुए आक्रमण के बाद बगदाद में यह फीफा का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने वाला था लेकिन देश के उत्तर में स्थित इरबिल शहर पर रविवार के मिसाइल हमले के बाद फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शनिवार को इसे रियाद में खेले जाने की घोषणा की।
अमेरिका के नेतृत्व में 2003 में हुए आक्रमण के बाद बगदाद में यह फीफा का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने वाला था लेकिन देश के उत्तर में स्थित इरबिल शहर पर रविवार के मिसाइल हमले के बाद फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शनिवार को इसे रियाद में खेले जाने की घोषणा की।
यहां जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ इराक की हालिया घटनाओं के साथ-साथ हाल के सप्ताहों में वैश्विक सुरक्षा में आये व्यापक बदलाव के बाद, फीफा और एएफसी द्वारा संयुक्त रूप से इराक में सुरक्षा की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस आकलन के आधार पर हमने इस सभी हितधारकों के सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए, यह निर्णय लिया कि मैच को तटस्थ स्थान पर ले जाया जाना चाहिए।’’
इराक फुटबॉल संघ ने पिछले महीने ही घोषणा की थी कि फीफा ने इस मैच की मेजबानी बगदाद को सौंपी है।
इस देश ने 2003 के बाद सिर्फ दो बार विश्व कप मैचों की मेजबानी की है। इराक ने 2011 में इरबिल में जॉर्डन और फिर 2019 में बसरा में हांगकांग की मेजबानी की थी।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)