इराक ने वायरस पर खबर को लेकर समाचार एजेंसी रॉयटर्स पर लगाई रोक हटाई
समाचार एजेंसी पर 2.5 करोड़ इराकी दिनार यानि करीब 20,800 डॉलर का जुर्माना भी लगाया था।
एजेंसी के काम पर रोक तीन अप्रैल की उस खबर को लेकर लगाई थी जिसमें उसने कई सूत्रों के हवाले से कहा था कि सरकार कोरोना वायरस मामलों पर सही-सही जानकारी नहीं दी रही है और असल में देश में संक्रमितों की संख्या हजारों में है। इराक उस वक्त संक्रमित लोगों की संख्या सैकड़ों में बता रहा था।
समाचार एजेंसी पर 2.5 करोड़ इराकी दिनार यानि करीब 20,800 डॉलर का जुर्माना भी लगाया था।
रविवार को एक समाचार में एजेंसी ने बताया कि उसे देश के मीडिया नियामक, इराकी संचार एवं मीडिया आयोग ने सूचित किया है कि यह रोक इसलिए हटाई जा रही है ताकि मीडिया पारदर्शी तरीके से काम कर सके।
रॉयटर्स ने कहा कि वह मामले को सुलझाने के लिए इराकी अधिकारियों और संचार एवं मीडिया आयोग के प्रयासों की सराहना करता है।
इराक के राष्ट्रपति बारहम सलेह ने पिछले हफ्ते सीएनएन से कहा था कि उनका कार्यालय रोक हटाने के लिए काम कर रहा है।
आधिकारिक स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इराक में 1,539 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस के कारण कम से कम 82 लोगों की मौत हुई है और 1,009 लोग स्वस्थ हुए हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)