Death Penalty: ईरान में अवैध संबंध को लेकर महिला को मौत की सजा सुनाई गई

ईरान के एक समाचार पत्र ने बुधवार को एक खबर में कहा कि अभियुक्त महिलाओं के एक जिम में बतौर ट्रेनर काम करती थी।

Photo Credits: File

ईरान के एक समाचार पत्र ने बुधवार को एक खबर में कहा कि अभियुक्त महिलाओं के एक जिम में बतौर ट्रेनर काम करती थी. खबर के अनुसार, उसके पति ने 2022 में पुलिस से संपर्क कर शिकायत की थी। पति ने आरोप लगाया था कि उसने अपनी पत्नी को अपने घर पर एक अन्य व्यक्ति के साथ देखा था। शिकायत के अनुसार, पति को निगरानी कैमरों से पता लगा कि उसके अन्य पुरुषों के साथ संबंध हैं.

ईरान के कानून के अनुसार महिला इस संबंध में अपील कर सकती है. ईरान की अदालतें कभी-कभी व्यभिचार के लिए लोगों को पत्थर मारकर मृत्युदंड देने की सज़ा सुनाती हैं। अपील करने पर ऐसी सजा में नरमी बरती जाती है. ईरान में मृत्युदंड को लेकर उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को कहा कि ईरान में लोगों को मौत की सजा दिए जाने की दर खतरनाक स्तर पर है.

उन्होंने कहा कि इस साल पहले सात महीनों में कम से कम 419 लोगों को मौत की सज़ा सुनाई गई जो पिछले साल की समान अवधि से 30 प्रतिशत अधिक है, ईरान की एक अदालत ने 2017 में एक महिला को व्यभिचार को लेकर मौत की सजा सुनाई थी. हालांकि उसे सजा दिए जाने की कोई खबर नहीं मिली है. मौत की सजा वाले अपराधों में व्यभिचार, अप्राकृतिक यौन संबंध, हत्या, बलात्कार, सशस्त्र डकैती, अपहरण और मादक पदार्थों की तस्करी शामिल हैं। ईरान में 2022 में दो समलैंगिक पुरुषों को मौत की सजा दी गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\