विदेश की खबरें | यूक्रेन के मार गिराए गए विमान के ब्लैक बॉक्स को ईरान ने जांच के लिए भेजा फ्रांस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ईरान ने बोईंग 737-800 विमान को मिसाइल समझ कर मार गिराया था जिसमें सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े | संदिग्ध लाइसेंसों के चलते 15 और पाकिस्तानी पायलट निलंबित, संघीय कैबिनेट ने 28 पायलटों के लाइसेंस रद्द करने की दी मंजूरी.

अमेरिका ने जनवरी की शुरुआत में ईरान में उच्च सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार दिया था जिसके जवाब में ईरान की सेनाओं ने इराक में स्थित अमेरिकी सैनिक अड्डों पर मिसाइल दागी थी।

इसके बाद ईरान अपने ऊपर होने वाले हमले की तैयारी में था जब उसने यूक्रेन के यात्री विमान को मिसाइल समझ कर मार गिराया था।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,918 नए मामले आए सामने, अब तक 5 हजार 522 संक्रमितों की हुई मौत.

आईएलएनए की खबर के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री के सहयोगी मोहसिन बहरवंद ने कहा कि मार गिराए गए विमान के ब्लैक बॉक्स को शुक्रवार को पेरिस भेज दिया गया और उसके साथ ईरानी नागर विमानन और न्यायिक अधिकारी भी गए हैं।

बहरवंद ने यह भी कहा कि ब्लैक बॉक्स को सोमवार को पेरिस में परखा जाएगा।

विमान में यूक्रेन, कनाडा और अन्य देशों के नागरिक सवार थे इसलिए ईरान के ऊपर इन देशों के साथ समझौता करने का भारी दबाव है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\