IPL 2021 SRH vs DC: राशिद खान की फिरकी से डरते है मोहम्मद कैफ, दिल्ली कैपिटल्स को किया सतर्क
मोहम्मद कैफ ने कहा, हम राशिद खान को कैसे खेलते हैं, वह इस पिच पर हमारे लिए अहम होने वाला है. चेन्नई में पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल रही है लेकिन उनका अनुभवी बल्लेबाजी लाइन अप निश्चित रूप चुनौती के लिए तैयार है. शिखर धवन सचमुच अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और स्मिथ ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की.
चेन्नई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad kaif) ने कहा है कि उनकी टीम को रविवार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विपक्षी टीम के स्प्निर राशिद खान (Rashid Khan) की गेंदबाजी के खिलाफ बचकर रहना होगा. कैफ ने कहा कि चेन्नई की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका अनुभवी बल्लेबाजी क्रम इस चुनौती से पार पा लेगा. IPL: दिल्ली के इन 5 स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल में Delhi Capitals की तरफ से नहीं मिला कभी खेलने का मौका
कैफ ने कहा, "हम राशिद खान को कैसे खेलते हैं, वह इस पिच पर हमारे लिए अहम होने वाला है." उन्होंने कहा, "चेन्नई में पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल रही है लेकिन उनका अनुभवी बल्लेबाजी लाइन अप निश्चित रूप चुनौती के लिए तैयार है. शिखर धवन सचमुच अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और स्मिथ ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की. अमित मिश्रा ने पिछले मैच में खूबसूरत गेंदबाजी की और हमारे पास रविचंद्रन अश्विन भी हैं. मार्कस स्टोयनिस ने पिछले मैच में नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी की थी और जिस तरह से ऋषभ पंत टीम की अगुआई कर रहे हैं, विशेषकर टनिर्ंग पिच पर, यह अच्छा संकेत रहा है."
सहायक कोच ने आलराउंडर अक्षर पटेल के टीम से जुड़ने पर कहा, " टीम का संतुलन अब परफेक्ट है. वह इस फ्रेंचाइजी का अहम सदस्य रहा है। उसने पिछले सीजन में टीम के उप विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई थी और इस साल भी कुछ अलग नहीं होगा."