जरुरी जानकारी | आईओसी पारादीप में 13,805 करोड़ का नया पीटीए संयंत्र लगाएगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ओड़िशा के पारादीप में कपड़ा क्षेत्र के लिये कच्चा माल तैयार करने के लिये 13,805 करोड़ रुपये के निवेश से नया संयंत्र स्थापित करेगी।
भुवनेश्वर, दो अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ओड़िशा के पारादीप में कपड़ा क्षेत्र के लिये कच्चा माल तैयार करने के लिये 13,805 करोड़ रुपये के निवेश से नया संयंत्र स्थापित करेगी।
एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि यह परियोजना 2024 तक पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.
पैराक्सीलीन (पीएक्स) और शोधित टेरेफथैलिक एसिड (पीटीए) परिसर संयंत्र को आईओसीए के जगतसिंहपुर जिले के बंदरगाह शहर में स्थित रिफाइनरी संयंत्र से जोड़ा जाएगा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पॉलिस्टर कपाड़ा उद्योग की मदद के लिए पारादीप में एकीकृत पैराक्सीलीन (पीएक्स) और शोधित टेरेफथैलिक एसिड (पीटीए) संयंत्र की स्थापना के लिये 13,805 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से किया जाएगा।’’
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.
उसने कहा कि परियोजना से संयंत्र निर्माण की तीन साल की अवधि के दौरान 50 लाख मानव श्रम दिवस रोजगार सृजित होंगे।
पेट्रोरसायन परिसर में पीएक्स उत्पादन क्षमता 800,000 टन सालाना होगी। यह पीटीए के विनिर्माण के लिये कच्चा माल होगा।
पीटीए उत्पादन क्षमता 12,00,000 टन सालाना होगा।
पीटीए पॉलीस्टर के उत्पादन के लिये कच्चा माल है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने कहा कि यह संयंत्र पारादीप में लगने वाले 357 किलो टन सालाना क्षमता के मोनो एथेलीन ग्लाइकोल संयंत्र के साथ मिलकर इंडियन ऑयल के ओड़िशा के भद्रक में लग रहे 300 केटीए (किलो टन सालाना) कपड़ा धागा विनिर्माण परियोजना के लिये कच्चा माल का स्रोत होगा।
कंपनी के मोनो एथेलीन ग्लाइकोल संयंत्र पर काम चल रहा है और यह 2021 तक चालू हो जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)