जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में दो दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 5.78 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.78 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गयी।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 461.22 अंक यानी 0.75 प्रतिशत टूटकर 61,337.81 पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबार में यह 878.88 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,799.03 पर बंद हुआ था।

दो दिनों में सेंसेक्स 1,340.1 अंक यानी 2.13 प्रतिशत नीचे आ गया है।

शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) दो दिनों में 5,78,648.39 करोड़ रुपये घटकर 2,85,46,359.06 करोड़ रुपये पर आ गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)