मुजफ्फरनगर में एटीएम चोरी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नयी मंडी इलाके से दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने बृहस्पतिवार को एटीएम चोरी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने और तीन लाख रुपये नकद, गैस कटर और मशीन काटने के अन्य उपकरण जब्त करने का दावा किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 3 फरवरी : नयी मंडी इलाके से दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने बृहस्पतिवार को एटीएम चोरी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने और तीन लाख रुपये नकद, गैस कटर और मशीन काटने के अन्य उपकरण जब्त करने का दावा किया.

पुलिस अधीक्षक (शहर) अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गिरोह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में सक्रिय था. यह भी पढ़ें : BMC Budget 2022: नागरिक अब BBPS के माध्यम से कर सकेंगे टैक्स और बिल का भुगतान

उन्होंने कहा कि हाल में यहां जनसठ रोड पर एक एटीएम में चोरी के मामले की जांच के दौरान दो कुख्यात अपराधियों - मध्य प्रदेश के प्रशांत पाठक और महाराष्ट्र के प्रशांत वौतेम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गिरोह गैस कटर और मशीन काटने वाले अन्य उपकरण का इस्तेमाल कर एटीएम को तोड़ता था.

Share Now

\