देश की खबरें | किसान आंदोलन के मद्देनजर सोनीपत में अस्थायी जेल बनाने के निर्देश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय किसान यूनियन सहित विभिन्न किसान संगठनों की दिल्ली चलो घोषणा के मद्देनजर सोनीपत के जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहने के आदेश दिए हैं।
सोनीपत, 25 नवंबर भारतीय किसान यूनियन सहित विभिन्न किसान संगठनों की दिल्ली चलो घोषणा के मद्देनजर सोनीपत के जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने इसी कड़ी में सेवली स्थित आईएफसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर को अस्थाई कारागार बनाने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़े | Corona Pandemic: पतली तरल परतों से चिपककर सतह पर कई घंटों तक जीवित रहता है कोरोना वायरस- रिपोर्ट.
पूनिया ने इमारत के मालिक को नायब तहसीलदार राई को इमारत का कब्जा देने की आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन की वजह से जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 को अवरूद्ध होने नहीं दिया जाएगा और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि किसान संगठनों के दिल्ली कूच की घोषणा के दृष्टिगत लघु सचिवालय में बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेटों व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने की। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में पूर्ण निगरानी रखें और अपने क्षेत्र में किसानों व लोगों को समझायें कि वे किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित न करें।
इसके साथ ही सोनीपत में धारा-144 भी लागू कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)