देश की खबरें | शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत: राज्यपाल मिश्र

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने मंगलवार को कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्थाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और अनुसंधान को बढावा देने की आवश्यकता है।

देश की खबरें | शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत: राज्यपाल मिश्र
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, छह अक्टूबर राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने मंगलवार को कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्थाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और अनुसंधान को बढावा देने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षा के लिए आवश्यक राष्ट्रीय भावनाओं और बारिकियों का समावेश परिलक्षित हो रहा है।

यह भी पढ़े | बीजेपी ने बिहार के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची: 6 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 का चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन किया जायेगा।

वह राजभवन से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन के लिए आयोजित कार्यबल की विशेष बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा में इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी चुनाव, लिस्ट किया जारी.

उल्लेखनीय है कि राज्य में उच्च शिक्षा की चुनौतियों और कोविड-19 के दौरान विश्वविद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के लिए राज्यपाल की पहल पर 10 अप्रैल 2020 को कार्यबल का गठन किया गया था।

राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राज्य में लागू करने के लिए राज्य विश्वविद्यालयों का प्रारम्भिक खाका तैयार हो गया है। राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने अपने- अपने विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन लघु कार्यबल से करा लिया है।

मिश्र ने कहा कि मंगलवार को कार्यबल की विशेष बैठक में आये सुझावों पर सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से फीडबैक लिया जायेगा। इसके लिए आगामी 21 से 23 अक्टूबर को तीन दिवसीय कुलपति संवाद होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Christmas Eve 2024 Messages: क्रिसमस ईव के इन प्यार भरे हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings को भेजकर दें अपनों को शुभकामनाएं

IND-W vs WI-W 2024, Vadodara Weather & Pitch Report: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे वनडे पर बारिश का साया? यहां जानें वड़ोदरा का मौसम और कोटाम्बी स्टेडियम की पिच का हाल

Cricket at Los Angeles 2028 Olympics: क्रिकेट और ओलंपिक का अनोखा संगम; जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दोनों में बनाया खास मुकाम!

Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में बंपर वैकेंसी; 32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन

\