विदेश की खबरें | रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली जारी : यूक्रेनी अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूस ने इस बात की तुरंत पुष्टि नहीं की कि युद्ध बंदियों की अदला-बदली चल रही है।
रूस ने इस बात की तुरंत पुष्टि नहीं की कि युद्ध बंदियों की अदला-बदली चल रही है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन के बीच बड़े पैमाने पर कैदियों की अदला-बदली का काम अभी-अभी पूरा हुआ है।’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘...जल्दी ही यह प्रभावी हो जाएगा।’’ हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इसका क्या मतलब है।
यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि कैदियों की अदला-बदली का काम शुक्रवार सुबह से चल रहा था और अभी यह पूरा नहीं हुआ है।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘इससे कुछ बड़ा हो सकता है?"
वह जाहिर तौर पर युद्ध को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय राजनयिक प्रयासों का जिक्र कर रहे थे।
व्हाइट हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारियों ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए किए गए अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)