Asia Cup 2023 Final: चोटिल अक्षर पटेल एशिया कप फाइनल से बाहर, ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला और विश्व कप में खेलना संदिग्ध
वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल (Photo Credits: Twitter)

कोलंबो/नयी दिल्ली: अक्षर पटेल की बायीं हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट ने भारतीय टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं. ‘क्वाड्रिसेप्स (जांघ) की चोट को ठीक होने में दो से तीन सप्ताह का समय लगता है. ऐसे में विश्व कप के लिए उनका खेलना संदिग्ध हो सकता है. Asia Cup 2023 Final: फाइनल मुकाबले अक्षर पटेल की जगह लेंगे वाशिंगटन सुंदर, टीम इंडिया से आया बुलाया

अक्षर को शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम सुपर फोर मैच में कई चोट लग गयी थीं जिसमें भारत को छह रन से हार मिली थी. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को भारत के सुपर फोर मैच के दौरान बायें क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के कारण अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं. पुरुष चयन समिति ने उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. यह ऑलराउंडर आज शाम कोलंबो पहुंचा और टीम में जुड़ गया है.’’

गेंदबाजी आल राउंडर वाशिंगटन को बुला लिया गया है जो भारत की एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा था, ‘‘अक्षर को कई चोट लगी हैं. उनकी हाथ की छोटी ऊंगली चोटिल है और एक थ्रो से गेंद उनके हाथ में लग गयी थी. उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट भी है. इसलिये वाशिंगटन को बुलाया गया है.’’ वाशिंगटन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने भारत के लिए अंतिम वनडे इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेला था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)