देश की खबरें | अमरावती के लिए 24,276 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा कार्यों को मंजूरी दी गई: मंत्री नारायण
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) ने हरितक्षेत्र राजधानी अमरावती में 24,276 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा संबंधी कार्यों को मंजूरी दी है। राज्य के नगर प्रशासन मंत्री पी नारायण ने यह जानकारी दी।
अमरावती, 17 दिसंबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) ने हरितक्षेत्र राजधानी अमरावती में 24,276 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा संबंधी कार्यों को मंजूरी दी है। राज्य के नगर प्रशासन मंत्री पी नारायण ने यह जानकारी दी।
नारायण ने बताया कि 43वीं एपीसीआरडीए बैठक के दौरान मुख्य सड़कों और इमारतों के निर्माण को मंजूरी दी गई।
उन्होंने सोमवार को सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘43वीं सीआरडीए बैठक में अमरावती राजधानी में मुख्य सड़कों और प्रतिष्ठित भवनों के निर्माण के लिए 24,276 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी गई।’’
उन्होंने बताया कि पिछली चार सीआरडीए बैठकों में कुल 45,249 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।
नारायण ने बताया कि हरितक्षेत्र राजधानी में आगामी विधानसभा भवन 103 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा, जो 11.2 लाख वर्ग फुट तक फैला होगा और 250 मीटर ऊंचा होगा।
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय भवन 1,048 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) भवन में 47 मंजिल होंगी एवं यह 17 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बनेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 4,688 करोड़ रुपये की लागत से 69 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में पांच और टावर बनाए जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि 23 दिसंबर से शुरू होने वाली निविदा प्रक्रिया महीने के अंत तक यथासंभव पूरी कर ली जाएगी और शेष कार्य जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी कीमत पर अगले तीन वर्ष में अमरावती में निर्माण कार्य पूरा करेंगे और इसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पांच शहरों में से एक बनाएंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)