देश की खबरें | मणिपुर में मंगलवार रात गोलीबारी की सूचना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर ईस्ट के थंगजिंग में मंगलवार रात को रुक-रुक कर गोलीबारी होने की सूचना मिली है।
इंफाल, 21 जून मणिपुर ईस्ट के थंगजिंग में मंगलवार रात को रुक-रुक कर गोलीबारी होने की सूचना मिली है।
अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी रुकने से पहले स्वचालित हथियारों से 15-20 गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गोलीबारी की आवाज सुगनू से करीब दो किलोमीटर उत्तर में सुनी गई।’’
कांगचुप क्षेत्र में गेलजैंग और सिंगडा से रुक-रुक कर गोलीबारी होने की भी सूचना मिली है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रात आठ बजे से रात साढ़े नौ बजे के बीच गेलजैंग और सिंगडा इलाकों से चार से पांच गोलियां चलीं। गोलीबारी किसी को निशाना बनाकर नहीं की गई। दोनों स्थानों के बीच की दूरी दो किलोमीटर है।’’
असम राइफल्स के जवान दोनों स्थानों पर पहुंचे हैं और यदि वहां कोई हताहत हुआ हो तो उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)