Maharashtra: उद्धव ठाकरे का गंभीर आरोप, कहा- गुजरात को मजबूत बनाने के लिए महाराष्ट्र से उद्योगों को ‘छीना’ जा रहा है

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 10 दिन पहले गुजरात में थे. यहां की व्यावसायिक गतिविधियों को अब राज्य को मजबूत करने के लिए गुजरात ले जाया जा रहा है. अगर वह गुजरात को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो वह ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हमारे व्यवसायों को छीनकर नहीं.’

उद्धव ठाकरे (Photo Credits ANI)

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरोप लगाया कि गुजरात को मजबूत बनाने के लिए महाराष्ट्र से उद्योग और व्यवसाय 'छीने' जा रहे हैं. ठाकरे ने यह भी आशंका व्यक्त की कि मुंबई और आसपास के इलाकों में बसे उत्तर भारतीय प्रवासियों को रोजगार के लिए गुजरात जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. Maharashtra: ठाणे में सरकारी अस्पताल से नवजात बच्चे का अपहरण करने के मामले में तीन लोगों को सजा

ठाकरे ने मीरा भयंदर इलाके में उत्तर भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपमें से अधिकांश स्थानीय लोगों के साथ चीनी और दूध की तरह मिल गए हैं. हालांकि सावधान रहें, इस रिश्ते को खराब करने के लिए कोई प्रयास कर सकता है. शिवसेना को हमेशा अपने हिंदुत्व पर गर्व है लेकिन यह दूसरे धर्मों से कभी नफरत नहीं करती.’

उन्होंने कहा, ‘आप काम की तलाश में मुंबई आए थे, आपने बहुत प्रयास किए और यहीं बस गए. अब, आप रोजगार के लिए गुजरात जाने के लिए मजबूर होंगे.' ठाकरे ने सभा में मौजूद लोगों से "तानाशाही" को समाप्त करने के लिए ‘जयश्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहा.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 10 दिन पहले गुजरात में थे. यहां की व्यावसायिक गतिविधियों को अब राज्य को मजबूत करने के लिए गुजरात ले जाया जा रहा है. अगर वह गुजरात को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो वह ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हमारे व्यवसायों को छीनकर नहीं.’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\