जरुरी जानकारी | इंडिगो का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 1,895 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 23 मई देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का मार्च, 2024 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,894.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एयरलाइन को एक साल पहले की समान तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय 14,600.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,505.1 करोड़ रुपये हो गई।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 कई उल्लेखनीय उपलब्धियों और मील के पत्थर स्थापित करने वाला साल रहा है। पूरे वित्त वर्ष में हमने लगभग 82 अरब रुपये (8,200 करोड़ रुपये) का शुद्ध मुनाफा और 11.9 प्रतिशत के शुद्ध मुनाफा मार्जिन के साथ लगभग 712 अरब रुपये (71,200 करोड़ रुपये) की अपनी अब तक की सबसे अधिक कुल आय दर्ज की है। चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम सकारात्मक रहे, जिससे वित्त वर्ष की सभी चार तिमाहियाँ लाभदायक रहीं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की रणनीति के मजबूत क्रियान्वयन से लगातार परिणाम मिले हैं।

मार्च के अंत में, एयरलाइन के पास 367 विमानों का बेड़ा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)