हांगझोउ, 27 सितंबर एशियाई खेलों में बुधवार को भारत के पदक जीतने वाले खिलाड़ी और टीम इस प्रकार रहे।
क्रम संख्या खिलाड़ी/टीम स्पर्धा पदक
1. मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा स्वर्ण
2. सिफ्ट कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3पी व्यक्तिगत स्पर्धा स्वर्ण
3. ईशा सिंह महिला 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा रजत
4. आशी चौकसी, माणिनी कौशिक, सिफ्ट कौर सामरा महिला 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा रजत
5. अनंत जीत सिंह नरुका पुरुष स्कीट व्यक्तिगत स्पर्धा रजत
6. विष्णु सरवनन पाल नौकायन की पुरुष डिंगी आईएलसीए 7 स्पर्धा कांस्य
7. अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत खांगुरा, अनंत जीत सिंह नरुका पुरूषों की टीम स्कीट स्पर्धा कांस्य
8. आशी चौकसी 50 मीटर राइफल 3पी व्यक्तिगत स्पर्धा कांस्य
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)