देश की खबरें | भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज टेस्ट श्रृंखला में अंतर पैदा करेंगे: कोच मैकडोनाल्ड

नयी दिल्ली, 13 फरवरी आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के बचे हुए टेस्ट मैचों में भारत का मजबूत निचला बल्लेबाजी क्रम ‘अंतर पैदा’ करेगा जिसमें रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे क्रिकेटर शामिल हैं।

जडेजा और पटेल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में क्रमश: 70 और 84 रन बनाकर बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी जिससे भारत ने मेजबान देश के 177 रन के जवाब में 400 रन का स्कोर खड़ा किया था।

रोहित शर्मा के शतक तथा जडेजा और अश्विन के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से मेजबान टीम ने तीन दिन के अंदर आस्ट्रेलिया को नागपुर में पारी और 132 रन से शिकस्त देकर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की।

मैकडोनाल्ड ने सोमवार को ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘उनका (भारत का) निचला बल्लेबाजी क्रम भी इस श्रृंखला में अंतर पैदा करने वाला रहेगा जिसमें जडेजा, पटेल और अश्विन शामिल हैं। उनका निचला क्रम वास्तव में काफी मजबूत है और हमें इससे चुनौती मिलेगी। ’’

कोच ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि उनका निचला बल्लेबाजी क्रम हमारी तुलना में ज्यादा रन जुटायेगा इसलिये हमें कोशिश करनी होगी कि इससे किस तरह से निपटा जाये। ’’

मैकडोनाल्ड ने हालांकि कहा कि शुरूआती टेस्ट में मिली हार से अगले तीन मैचों के लिये रणनीति में टीम कोई बदलाव नहीं करेगी और उन्होंने उम्मीद जतायी कि श्रृंखला से पूर्व की योजना अब भी कारगर हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अगर आप अचानक से इसमें बदलाव करना शुरू करोगे तो आप इसमें तेजी से पिछड़ते जाओगे। यह स्पष्ट है कि हम अपने पहले मैच के प्रदर्शन से निराश हैं, पर यह चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला है तो अभी काफी दूर तक जाना है। ’’

कोच ने कहा, ‘‘श्रृंखला के लिये जो तैयारी की गई और रणनीति बनाई गई, हम अब भी महसूस करते हैं कि यह कारगर हो सकती है और हमारे पास ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो हमें वापसी करा सकते हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)