खेल की खबरें | भारतीय महिला टीम ने छह विकेट पर 130 रन बनाये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. हरलीन देओल (52) की अर्धशतकीय पारी के बाद भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 130 रन ही बना सकी।
लखनऊ, 20 मार्च हरलीन देओल (52) की अर्धशतकीय पारी के बाद भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 130 रन ही बना सकी।
हरलीन ने दूसरे विकेट के लिए शेफाली वर्मा (23) के साथ 45 जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन टीम आखिरी ओवरों में रन गति बढ़ने में विफल रही।
दक्षिण अफ्रीका के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने 14 रन देकर तीन जबकि कामचालऊ गेंदबाज एनेके बॉश ने दो विकेट चटकाये।
नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को कप्तान स्मृति मंधाना ने नॉनकुलुलेको मलाबा के पहले ओवर में दो चौके लगाकर तेज शुरूआत दिलायी लेकिन वह दूसरे ओवर में शबनीम इस्माइल की गेंद पर कवर क्षेत्र में बॉश को कैच थमा बैठी।
टी20 टीम में शामिल हुई शेफाली ने मलाबा की गेंद पर छक्का लगाकर तीसरे ओवर में अपना खाता खोला। प्वारप्ले के आखिरी ओवर में भारतीय टीम ने 14 रन बटोरे जिसमें नाडिन डि क्लर्क की गेंद पर हरलीन देओल ने दो चौके जबकि शेफाली ने एक चौका जड़ा। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 41 रन था।
दोनों की दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी को मलाबा (28 रन पर एक विकेट) ने शेफाली को आउट कर तोड़ा। शेफाला ने 22 गेंद की पारी में एक छक्का और दो चौके की मदद से 23 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्टंप हो गयी।
हरलीन ने पारी के 11वें ओवर में सुने लुस के खिलाफ दो चौके लगाकर रनगति को बढ़ाने की कोशिश की। जेमिमा रोड्रिग्स का अच्छा साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 60 रन की साझेदारी की। इस बीच 17वें ओवर में खाका की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर हरलीन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में आना पहला अर्धशतक पूरा किया।
वह हालांकि अगले ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गयी। बॉश ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर इस्माइल के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। इसके अगली गेंद पर रोड्रिग्ज ने चौका जड़ा लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर वह भी हरलीन की तरह आउट हो गयी। उनका कैच भी इस्माइल ने ही पकड़ा।
भारतीय टीम इस दोहरे झटके के बाद आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने में नाकाम रही।
टीम आखिरी तीन ओवरों में सिर्फ 13 रन बटोर सकी। इस दौरान इस्माइल ने आखिरी दो गेंदों पर रिचा घोष (05) और अरुंधति रेड्डी (00) को बोल्ड किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)