Indian Wells Open: शीर्ष रैंकिंग वाली स्वियातेक इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंची

स्वियातेक का इस साल जीत हार का रिकॉर्ड 19 . 2 का हो गया. अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉ और नौवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा.

Iga Świątek (Photo Credit: @RelevantTennis)

स्वियातेक का इस साल जीत हार का रिकॉर्ड 19 . 2 का हो गया. अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉ और नौवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा. यह भी पढ़ें: Video: 'हम आज से सीज़न शुरू कर रहे हैं' गौतम गंभीर ने प्रशिक्षण सत्र में भाषण के साथ अपनी केकेआर वापसी को बनाया यादगार

स्वियातेक ने कोको गॉ के खिलाफ 10 में से नौ और सक्कारी के खिलाफ पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं.

पुरूष युगल फाइनल में क्रोएशिया के निकोलो मेकटिच और नीदरलैंड के वेसले कूलहोफ ने पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के मार्शल ग्रानोलेर्स और अर्जेंटीना के होराशियो जेबालोस को 7 . 6, 7 . 6 से हराया.

Share Now

\