Tokyo Olympics 2020: तोक्यो ओलंपिक में भारतीय टेनिस टीम का अभियान समाप्त

भारतीय टेनिस टीम का तोक्यो ओलंपिक में अभियान मंगलवार को औपचारिक रूप से खत्म हो गया जब सानिया मिर्जा और सुमित नागल 153 की खराब संयुक्त रैंकिंग के कारण मिश्रित युगल स्पर्धा में जगह नहीं बना पाए.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit PTI)

तोक्यो, 27 जुलाई : भारतीय टेनिस टीम का तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अभियान मंगलवार को औपचारिक रूप से खत्म हो गया जब सानिया मिर्जा और सुमित नागल 153 की खराब संयुक्त रैंकिंग के कारण मिश्रित युगल स्पर्धा में जगह नहीं बना पाए.

प्रविष्टियों को मंगलवार सुबह अंतिम रूप दिया गया और इसके लिए कट 50 से 60 (संयुक्त रैंकिंग) के बीच रहने की उम्मीद थी. भारतीय जोड़ी के पास ऐसे में स्पर्धा में जगह बनाने का कोई मौका नहीं था. मिश्रित युगल में सिर्फ 16 जोड़ियां खेलती हैं और सिर्फ दो मैच जीतने के बाद टीम को पदक दौर में जगह मिल जाती है. यह भी पढ़ें : Padma Awards: केजरीवाल सरकार का बड़ा निर्णय- पद्म अवॉर्ड के लिए भेजा जाएगा डॉक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों का नाम, आम जनता ऐसे कर सकती है सिफारिश

नागल को पुरुष एकल में दानिल मेदवेदेव के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की महिला युगल जोड़ी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई थी.

Share Now

\