देश की खबरें | लोनाटो शॉटगन विश्व कप में विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगे भारतीय निशानेबाज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत के स्कीट निशानेबाज 10 जुलाई से इटली के लोनाटो में शुरू होने वाले आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में खिताब जीतने के साथ आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगे।
नयी दिल्ली, आठ जुलाई भारत के स्कीट निशानेबाज 10 जुलाई से इटली के लोनाटो में शुरू होने वाले आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में खिताब जीतने के साथ आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगे।
भारत की छह सदस्यीय स्कीट शूटिंग टीम में पुरुष वर्ग में ओलंपियन मेराज अहमद खान, अनंतजीत सिंह नरूका और गुरजोत खांगुरा शामिल हैं, जबकि महिला वर्ग में गनेमत सेखों, दर्शना राठौड़ और महेश्वरी चौहान निशाना साधेंगी।
इनमें से अनंतजीत, गुरजोत, गनेमत और दर्शना इस साल अगस्त में बाकू(अजरबैजान) में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और उनके लिये यह अभ्यास का अच्छा मंच होगा। विश्व चैम्पियनशिप से प्रत्येक स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए चार कोटा स्थान उपलब्ध है।
ये चारों निशानेबाज 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों की टीम का भी हिस्सा हैं।
पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में भवनीश मेंदीरत्ता के चौथे स्थान पर रहने के बाद ट्रैप निशानेबाजों ने पेरिस के लिए कोटा का खाता खोल लिया है, लेकिन भारतीय स्कीट निशानेबाजों ने अभी तक कोटा स्थान हासिल नहीं किया है।
स्कीट निशानेबाज के लिए लोनाटो विश्व कप खुद के आकलन और खामियों को दूर करने का अच्छा मंच है।
भारतीय खिलाड़ी यहां टूर्नामेंट स्थल कॉनकेवर्डे शूटिंग रेंज में अनौपचारिक प्रशिक्षण शुरू कर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)