खेल की खबरें | भारतीय सेलर तोक्यो ओलंपिक में निचले पायदान पर जारी

इनोशिमा, 29 जुलाई केसी गणपति और वरूण ठक्कर की भारतीय सेलिंग (पाल नौकायन) जोड़ी गुरूवार को यहां पुरूषों की स्किफ 49अर स्पर्धा की दो में से एक रेस में सातवें स्थान पर रहे लेकिन फिर भी तोक्यो ओलंपिक में कुल 17वें स्थान से निचले पायदान पर चल रहे हैं।

गणपति और ठक्कर पांचवीं रेस में 16वें स्थान पर रहे थे लेकिन उन्होंने अगली रेस में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और सातवें स्थान पर रहे। वे 76 नेट अंक से 19 प्रतिस्पर्धियों में 17वें स्थान पर हैं।

एक अन्य भारतीय विष्णु सरवनन लेजर स्पर्धा में 138 नेट अंक से 35 सेलर में 23वें स्थान पर थे। वह गुरूवार को सातवीं और आठवीं रेस में क्रमश: 27वें और 23वें स्थान पर रहे।

स्पर्धा में दो और रेस तथा पदक दौर बचा है।

नेत्रा कुमानन का भी निराशाजनक फार्म जारी रहा । वह महिलाओं की लेजर रेडियल में 176 नेट अंक से 44 सेलर में 31वें स्थान पर चल रही हैं। उन्होंने सातवीं और आठवीं रेस में क्रमश: 22वां और 20वां स्थान हासिल किया।

प्रत्येक स्पर्धा में रेस की एक सीरीज होती है। प्रत्येक रेस में स्थान के हिसाब से अंक दिये जाते हैं जिसमें पहले स्थान पर रहने वाले को एक अंक जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले को दो अंक मिलते हैं। अन्य प्रतिस्पर्धियों को भी इसी तरह स्थान के हिसाब से अंक मिलते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)