------
बैडमिंटन
-----
महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधू बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक (मालदीव), दोपहर 12:50 बजे से
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम फैबियान रोथ (जर्मनी), रात आठ बजे
-----
निशानेबाजी
-----
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन, दोपहर 12.45 बजे
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता, दोपहर 2.45 बजे
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर, दोपहर 3.30 बजे
-----
नौकायन
----
पुरुष एकल स्कल (रेपेचेज दो): बलराज पंवार, दोपहर 1.18 बजे
-----
टेबल टेनिस
-----
महिला एकल (दूसरा दौर): श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन) - दोपहर 12.15 बजे से
महिला एकल (दूसरा दौर): मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (ग्रेट ब्रिटेन) - दोपहर 12.15 बजे से
पुरुष एकल (दूसरा दौर): शरथ कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया) - दोपहर 3.00 बजे से
-----
तैराकी
----
पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज - दोपहर 3.16 बजे
महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट 1): धीनिधि देसिंगु - दोपहर 3.30 बजे
----
तीरंदाजी
----
महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी) बनाम फ्रांस/नीदरलैंड - शाम 5.45 बजे
महिला टीम (सेमीफाइनल): शाम 7.17 बजे से
महिला टीम (पदक चरण के मैच): रात 8.18 बजे से।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)