NZ vs AFG, ICC T20 World Cup 2021: अबुधाबी मैदान के भारतीय पिच क्यूरेटर का अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से पहले निधन

विश्व कप के आयोजन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘मोहन सिंह ने आज सुबह मैदान और पिच का निरीक्षण किया. उन्होंने हमसे व्यवस्थाओं के बारे में बात की और वापस चले गए. जब वह तय समय पर वापस मैदान पर नहीं पहुंचे तो लोग उनके कमरे में गए और उन्हें छत से लटका पाया गया. उनकी मौत का कारण आत्महत्या हो सकती है.’’

पिच क्यूरेटर मोहन सिंह (Photo Credits: Twitter)

अबुधाबी: अबुधाबी (Abu Dhabi) क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर मोहन सिंह (Mohan Singh) को रविवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टी20 विश्व कप (T20 World Cup) मैच से कुछ घंटे पहले अपने कमरे में मृत पाया गया. यूएई (UAE) क्रिकेट के सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड के 45 साल के मोहन सिंह अवसादग्रस्त थे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के मैच से पहले पिच का मुआयना करने के बाद उन्हें अपने कमरे में फंदे पर लटका पाया गया. NZ vs AFG, ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने अफग़ानिस्तान को 8 विकेट से हराया, टीम इंडिया टूर्नामेंट से हुई बाहर

अबुधाबी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी लेकिन मौत के कारण का खुलासा नहीं किया. उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं जो जल्द ही अबुधाबी पहुंचेंगे. अबुधाबी क्रिकेट से जारी बयान में कहा गया, ‘‘हमें बहुत दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मुख्य क्यूरेटर मोहन सिंह का आज निधन हो गया है. मोहन 15 वर्षों से अबुधाबी क्रिकेट के साथ थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस आयोजन स्थल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’’

उन्होंने बताया, ‘‘मोहन के परिवार और हमारे मैदानकर्मियों की सहमति से रविवार को अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच का आयोजन यहां तय कार्यक्रम के मुताबिक हुआ.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मोहन को श्रद्धांजलि और उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों को आने वाले दिनों में सम्मानित किया जाएगा. हमारी संवेदनाएं मोहन के परिवार के साथ हैं और हम मीडिया से इस दुखद समय में उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह करते हैं.’’ यूएई क्रिकेट के सूत्रों ने कहा कि मोहन अपने कमरे में फंदे पर लटके हुए पाए गए.

विश्व कप के आयोजन से जुड़े  एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘ मोहन सिंह ने आज सुबह मैदान और पिच का निरीक्षण किया. उन्होंने हमसे व्यवस्थाओं के बारे में बात की और वापस चले गए. जब वह तय समय पर वापस मैदान पर नहीं पहुंचे तो लोग उनके कमरे में गए और उन्हें छत से लटका पाया गया. उनकी मौत का कारण आत्महत्या हो सकती है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND VS NZ, Champions Trophy 2025 Final Fantasy11 Prediction: न्यूज़ीलैंड और टीम इंडिया के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी जंग, ऐसे बनाएं अपनी विनिंग ड्रीम11 फैंटेसी टीम

India's Likely Playing XI vs NZ For Champions Trophy 2025 Final: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी रोहित सेना, यहां देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 Final Preview: न्यूज़ीलैंड को हराकर ताज पर कब्ज़ा जमानें उतरेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

IND VS NZ, CT 2025 Final, Dubai Cricket Stadium Pitch Stats & Records: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड चैंपियंस ट्राफी फाइनल मैच से पहले जानें दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\