जरुरी जानकारी | इंडियन ओवरसीज बैंक का सितंबर तिमाही का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 777 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 777 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 625 करोड़ रुपये रहा था।

आईओबी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 8,484 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,935 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय सितंबर तिमाही में 6,851 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,821 करोड़ रुपये थी।

सितंबर, 2024 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण पर 2.72 प्रतिशत रहीं। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 4.74 प्रतिशत था। इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.47 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत में 0.68 प्रतिशत था।

इससे खराब कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 71 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,121 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 17 प्रतिशत से बढ़कर 17.45 प्रतिशत हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)