जरुरी जानकारी | इंडियन ओवरसीज बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 454 करोड़ रुपये हुआ

मुंबई, दो फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 113 प्रतिशत के उछाल के साथ 454 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्रावधान घटने और ऊंची वसूली से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 213 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया था।

आईओबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान प्रावधान कम रहने, नकदी वसूली बेहतर रहने और परिचालन लागत पर नियंत्रण की वजह से हमारा मुनाफा अच्छा रहा है।

आईओबी सितंबर, 2021 में ही रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से बाहर निकला था। बैंक का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 1,600 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाने का है।

आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय मामूली घटकर 4,198 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,244 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन घटकर 2.40 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.45 प्रतिशत था।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 12.19 प्रतिशत से घटकर 10.45 प्रतिशत रह गईं। बैंक का शुद्ध एनपीए 3.13 प्रतिशत से घटकर 2.63 प्रतिशत रह गया।

तीसरी तिमाही में आईओबी का प्रावधान घटकर 1,073 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,518 करोड़ रुपये के स्तर पर था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)