नयी दिल्ली, छह नवंबर सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 148 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। बैंक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
बैंक ने कहा कि संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार होने से यह लाभ हुआ है। बैंक को साल भर पहले की इसी तिमाही में 2,254 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
यह भी पढ़े | कर्नाटक सरकार दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाएगी: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा.
बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 22.3 प्रतिशत बढ़ा है। पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 121 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने शेयर बाजारों से कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 5,024 करोड़ रुपये से 8.1 प्रतिशत बढ़कर 5,431 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इस दौरान उसकी ब्याज से प्राप्त आय साल भर पहले के 4,276 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,363 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
यह भी पढ़े | Coronavirus: CM केजरीवाल ने कहा- मास्क लगाने का प्रचार प्रसार किसी आंदोलन की तरह करने की जरूरत.
बैंक ने कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान उसकी संपत्ति की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इस दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 20 प्रतिशत से कम होकर 13.04 प्रतिशत पर आ गयी। मूल्य के संदर्भ में यह 28,673.95 करोड़ रुपये से कम होकर 17,659.63 करोड़ रुपये रह गयी।
इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 9.84 प्रतिशत यानी 12,507.97 करोड़ रुपये से कम होकर 4.30 प्रतिशत यानी 5,920.60 करोड़ रुपये रह गया।
इसके कारण एनपीए व अन्य कारकों के लिये किया जाने वाला प्रावधान 2,996.04 करोड़ रुपये से कम होकर 1,192.55 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे बैंक को अंतत: लाभ प्राप्त हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)