जरुरी जानकारी | इंडियन ओवरसीज बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 327 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, तीन अगस्त डूबे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी से सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का शुद्ध लाभ जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 327 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 121 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 5,155 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,234 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 5.6 प्रतिशत घटकर 4,063 करोड़ रुपये रह गई। वहीं गैर-ब्याज आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 1,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

चेन्नई मुख्यालय वाले बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 11.48 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 13.90 प्रतिशत थीं।

मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 18,291 करोड़ रुपये से घटकर 15,952 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 3.15 प्रतिशत (3,998 करोड़ रुपये) रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5.10 प्रतिशत (6,081 करोड़ रुपये) था।

डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान 969.52 करोड़ रुपये से घटकर 868 करोड़ रुपये रह गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)