कोलंबो, दो अगस्त भारतीय नौसेना की पनडुब्बी (आईएनएस) शाल्की दो दिवसीय औपचारिक दौरे पर शुक्रवार को कोलंबो बंदरगाह पर पहुंची।
श्रीलंका नौसेना ने नौसेना परंपराओं के अनुसार यहां पहुंची पनडुब्बी का स्वागत किया।
आईएनएस शाल्की 64.4 मीटर लंबी और 40 चालक दल सदस्य वाली पनडुब्बी है। इसकी कमान कमांडर राहुल पटनायक के पास है।
‘‘कोलंबो में पनडुब्बी के रुकने के दौरान श्रीलंका नौसेना के कर्मियों के इसका दौरा कर परिचालन विशेषताओं पर जानकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने की उम्मीद है।’’
इस दौरान आईएनएस शाल्की के कमांडिंग ऑफिसर ने शुक्रवार को पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय में पश्चिमी नौसेना क्षेत्र के कमांडर रियर एडमिरल चिंताका कुमारसिंघे से मुलाकात की।
इसके अलावा, पनडुब्बी के चालक दल के सदस्यों के देश के कुछ पर्यटन आकर्षण केंद्रों का भी भ्रमण करने की उम्मीद है।
चार अगस्त को आधिकारिक यात्रा के समापन पर आईएनएस शाल्की द्वीपीय राष्ट्र से प्रस्थान करेगी।
इससे पहले कोलंबो पहुंचने वाली आखिरी भारतीय पनडुब्बी आईएनएस करंज थी। वह तीन फरवरी को श्रीलंका की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पहुंची थी।
पिछले वर्ष जून माह में आईएनएस वागीर कोलंबो बंदरगाह पर पहुंची थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)