Asian Games 2023: भारतीय पुरुष और महिला टीम शतरंज स्पर्धा के तीसरे दौर में जीतीं

वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त महिला टीम ने चौथी वरीय इंडोनेशिया को 3-5 - 0.5 से हराकर तीसरी जीत हासिल की. गुकेश ने जीएम रिनात जुमाबाएव को और प्रज्ञानानंदा ने काले मोहरों से खेलते हुए जीएम अलीशर सुलेमेनोव को पराजित किया जबकि हरिकृष्णा ने आईएम नोगरबेक काजयबेक और एरिगेसी ने आईएम रमजान झालामाखानोव से ड्रा खेला.

Chess (Photo Credits: Pixabay)

हांगझोउ: भारतीय पुरुष और महिला टीम ने रविवार को यहां एशियाई खेलों की शतरंज स्पर्धा के तीसरे दौर में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत दर्ज की. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, आर प्रज्ञानानंदा, अर्जुन एरिगेसी और पी हरिकृष्णा की शीर्ष वरीय पुरुष टीम ने कजाखस्तान को 3-1 से शिकस्त दी.

वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त महिला टीम ने चौथी वरीय इंडोनेशिया को 3-5 - 0.5 से हराकर तीसरी जीत हासिल की. गुकेश ने जीएम रिनात जुमाबाएव को और प्रज्ञानानंदा ने काले मोहरों से खेलते हुए जीएम अलीशर सुलेमेनोव को पराजित किया जबकि हरिकृष्णा ने आईएम नोगरबेक काजयबेक और एरिगेसी ने आईएम रमजान झालामाखानोव से ड्रा खेला. Asian Games 2023: अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेस में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय, शॉटपुट में तेजिंदर पाल सिंह तूर को भी स्वर्ण

महिला टीम में कोनेरू हम्पी, डी हरिका और वंतिका अग्रवाल ने अपनी बाजियां जीती जबकि आर वैशाली ने ड्रा खेला. हम्पी ने मेडिना वार्डा औलिया और वंतिका ने उम्मी फिसाबियुल्लाह को पराजित किया जबकि हरिका ने महिला जीएम डेवी अर्धियानी अनास्तासिया सिट्रा को मात देकर मैच जीता. वैशाली ने फिर महिला आईएम चेल्सी मोनिका इग्नेसियास सिहिते से अंक बांटे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\