खेल की खबरें | मलेशिया के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर पर रहेगा भारतीय हॉकी टीम का फोकस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. खिताब की प्रबल दावेदार तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के अगले मैच में रविवार को मलेशिया से खेलेगी तो फोकस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने का प्रतिशत सुधारने पर होगा ।

चेन्नई, पांच अगस्त खिताब की प्रबल दावेदार तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के अगले मैच में रविवार को मलेशिया से खेलेगी तो फोकस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने का प्रतिशत सुधारने पर होगा ।

जापान के खिलाफ शुक्रवार को मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत को 15 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर ही गोल हो सका। भारत के पास कप्तान हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, अमित रोहिदास और जुगराज सिंह जैसे धुरंधर होते हुए भी ऐसा प्रदर्शन चिंता का सबब है।

चीन के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 7 . 2 से जीत दर्ज की थी जिसमें से छह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए थे । जापान ने भारत को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका ।

हरमनप्रीत सिंह ने एकमात्र गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया ।

भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने चिंता जताई लेकिन कहा कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से ज्यादा दूर नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘मौके नहीं भुनाने से कोच का चिंतित होना स्वाभाविक है । हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर रहे , ऐसा नहीं है । हम परफेक्ट फिनिशिंग से कुछ ही दूर है ।’’

पेनल्टी कॉर्नर पर अत्यधिक निर्भरता भी भारत की चिंता का कारण है । खिलाड़ी सर्कल के भीतर जाने या फील्ड गोल करने से बच रहे हैं ।

कप्तान हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हम उसी तरह से हमले करने की कोशिश करेंगे जिससे हमें पहले मैच में गोल मिले । कुछ नया भी करेंगे ।’’

भारत को अब मलेशिया से खेलना है जिसने पाकिस्तान को 3 . 1 से और जापान को 5 . 1 से हराकर सभी को चौंका दिया है । अभी वह तालिका में शीर्ष पर है और उसके खिलाड़ी फरहान अशारी ने सर्वाधिक चार गोल किये हैं और सभी फील्ड गोल है लिहाजा भारतीय डिफेंस को काफी मेहनत करनी होगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\