अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने वाशिंगटन में आनलाइन कुचिपुडी नृत्य की कक्षा शुरू की
इसकी शुरूआत गुरूवार को हुई और इसे फेसबुक पर लाइव किया जाएगा ।
वाशिंगटन, 16 अप्रैल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये अमेरिका में जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय दूतावास ने यहां लोकप्रिय कुचिपुडी नृत्य की आनलाइन कक्षा शुरू की है । दूतावास के वेबसाइट पर यह जानकारी दी गयी है ।
इसकी शुरूआत गुरूवार को हुई और इसे फेसबुक पर लाइव किया जाएगा ।
यह कार्यक्रम दूतावास के 'लर्न फ्राम द मास्टर्स सिरीज' का हिस्सा है ।
प्रसिद्ध कुचिपुडी कलाकार भावना रेड्डी इस दक्षिण भारतीय लोकप्रिय नृत्य सप्ताह में दो बार सिखायेंगी । ये कक्षायें मंगलवार एवं गुरूवार को चलेंगी ।
रेड्डी को प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी के बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार से नवाजा जा चुका है ।
पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सामाजिक मेल जोल से दूरी रखने की व्यवस्था को 30 अप्रैल तक के लिये बढा दिया है ।
अमेरिका में छह लाख 37 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि इससे 30 हजार 826 की मौत हो चुकी है जो विश्व में किसी भी देश में सर्वाधिक है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)