खेल की खबरें | भारतीय कोचिंग स्टाफ ने पिच का मुआयना किया, न्यूजीलैंड ने किया कड़ा अभ्यास

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के कोचिंग स्टाफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले सोमवार की शाम को यहां वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मुआयना किया।

मुंबई, 13 नवंबर भारत के कोचिंग स्टाफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले सोमवार की शाम को यहां वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मुआयना किया।

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने स्टेडियम में पहुंचकर उस पिच का बारीकी से निरीक्षण किया, जिस पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय आ रही है। उसने लीग चरण का अपना अंतिम मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला था और इसलिए खिलाड़ियों ने सोमवार को अभ्यास नहीं किया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने लगभग तीन घंटे तक कड़ा अभ्यास किया।

न्यूजीलैंड ने पहले चार मैच जीत कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे अगले चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उसने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यही वजह है कि उसकी टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारी में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे। उनकी जगह चुने गए काइल जैमीसन 10 दिन पहले टीम से जुड़ गए थे लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। सोमवार को अभ्यास सत्र में हालांकि उन्होंने सबसे लंबे समय तक गेंदबाजी की।

न्यूजीलैंड का मुख्य ध्यान बल्लेबाजी पर था और उसके प्रत्येक बल्लेबाज ने नेट पर पर्याप्त समय बिताया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल रचिन रविंद्र ने नेट्स पर सबसे अधिक समय बिताया। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने भी काफी समय तक गेंदबाजी की। रविंद्र और मिशेल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\