विदेश की खबरें | सिंगापुर में पूर्व नियोक्ता के 'सर्वर सिस्टम' को हैक करने पर भारतीय नागरिक को सजा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. एशियाई देश सिंगापुर में अपने पूर्व नियोक्ता का सर्वर सिस्टम हैक करने के आरोप में भारतीय मूल के एक नागरिक को दो साल छह महीने की सजा सुनाई गयी है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सिंगापुर, 12 जून एशियाई देश सिंगापुर में अपने पूर्व नियोक्ता का सर्वर सिस्टम हैक करने के आरोप में भारतीय मूल के एक नागरिक को दो साल छह महीने की सजा सुनाई गयी है।

उस पर अपने पूर्व नियोक्ता की कंप्यूटर सामग्री तक अनाधिकृत पहुंच और 180 'वर्चुअल सर्वर' को डिलीट करने का आरोप है, जिससे नियोक्ता को लगभग 918,000 सिंगापुरी डॉलर (678,000 अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हुआ है।

आरोपी को सोमवार को सजा सुनाई गई थी।

कंडुला नागराजू (39) को सजा सुनाते समय एक अन्य आरोप पर भी विचार किया गया, जिसमें वह 'एनसीएस' द्वारा खराब प्रदर्शन के कारण अक्टूबर 2022 में कंपनी से बर्खास्त किए जाने को लेकर परेशान था।

कंडुला नवंबर 2021 और अक्टूबर 2022 के बीच एनसीएस में 'क्वालिटी एश्योरेंस' कंप्यूटर सिस्टम का प्रबंधन करने वाली 20-सदस्यीय टीम का हिस्सा रहा था।

एनसीएस कंपनी सूचना संचार और प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करती है।

चैनल न्यूज एशिया ने अदालत के दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि कंडुला नौकरी से निकाले जाने के कारण परेशान था, क्योंकि उसका मानना था कि एनसीएस में नौकरी के दौरान उसने अच्छा काम किया था।

एनसीएस द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद उसे सिंगापुर में कोई दूसरी नौकरी नहीं मिली जिसके बाद वह भारत लौट आया। यहां आने पर कंडुला ने अपने लैपटॉप से 'एडमिनिस्ट्रेटर लॉगिन क्रेडेंशियल' का इस्तेमाल कर एनसीएस के कंप्यूटर सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त की। उसने पिछले साल 6 जनवरी से 17 जनवरी के बीच छह बार इस अपराध को अंजाम दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\