विदेश की खबरें | अमेरिका में मारिजुआना की तस्करी के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कनाडा और अमेरिका के बीच वाणिज्यिक ट्रक चलाने वाले 21 वर्षीय भारतीय नागरिक को 2,500,000 डॉलर की कीमत की मारिजुआना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वाशिंगटन, 10 जून कनाडा और अमेरिका के बीच वाणिज्यिक ट्रक चलाने वाले 21 वर्षीय भारतीय नागरिक को 2,500,000 डॉलर की कीमत की मारिजुआना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अमेरिका के एक वकील ने बताया कि अगर अर्शदीप सिंह दोषी पाया गया उसे न्यूनतम पांच साल की जेल या अधिकतम 40 साल की जेल की सजा हो सकती है और उस पर 5,000,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: भारत के दबाब से नरम पड़ा चीन, लद्दाख में 2.5 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक.

सहायक अमेरिकी अटॉर्नी माइकल एडलर ने बताया कि पांच जून को मिली शिकायत के अनुसार एक वाणिज्यिक ट्रक ने कॉफी बनाने वाली मशीनें लेकर अमेरिका में घुसने की कोशिश की।

न्याय विभाग ने बताया कि माल की जांच के दौरान कुछ गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद ट्रक से सामान उतारकर उसकी जांच की गई।

यह भी पढ़े | India-Nepal Border Dispute: भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली बोले-बातचीत के अलावा कोई विकल्प नहीं.

उन्होंने पाया कि इसमें सात पेटियां बाकी के सामान से अलग हैं।

विभाग ने बताया कि जांच में 1,608 बंडल पाए गए जो संभवत: मारिजुआना के हैं और जिनकी अनुमानित कीमत 2,500,000 डॉलर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\