विदेश की खबरें | साथी कर्मचारी की तर्जनी काटने के आरोपी भारतीय नागरिक को जेल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इस साल अप्रैल में एक पार्टी में हुए झगड़े के दौरान सिंगापुर में शराब के नशे में अपने हमवतन साथी कर्मचारी की तर्जनी का हिस्सा काटने के आरोप में 40 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को शुक्रवार को 10 महीने की जेल की सजा सुनाई गई।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सिंगापुर, 15 सितंबर इस साल अप्रैल में एक पार्टी में हुए झगड़े के दौरान सिंगापुर में शराब के नशे में अपने हमवतन साथी कर्मचारी की तर्जनी का हिस्सा काटने के आरोप में 40 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को शुक्रवार को 10 महीने की जेल की सजा सुनाई गई।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार, मिट्टी हटाने वाली मशीन चलाने का काम करने वाले थंगारासु रेंगासामी ने नागूरन बालासुब्रमण्यम की बाईं तर्जनी को गंभीर चोट पहुंचाने का अपराध स्वीकार किया।

रेंगासामी और बालासुब्रमण्यम दोनों भारतीय नागरिक, अपराध के समय काकी बुकिट इलाके में अलग-अलग विदेशी श्रमिक विश्रामगृहों में रह रहे थे।

हमले से कुछ समय पहले, 50 वर्षीय नागूरन और 33 वर्षीय एक निर्माण श्रमिक राममूर्ति अनंतराज 22 अप्रैल को विश्रामगृह में शराब पी रहे थे।

नशे में धुत्त रेंगासामी, जो उन दोनों से लगभग पांच मीटर की दूरी पर बैठा था, चिल्लाने लगा और राममूर्ति ने उसे आवाज कम रखने के लिए कहा।

इसे लेकर रेंगासामी और राममूर्ति में हाथापाई होने लगी इस पर नागूरन ने दोनों को अलग करने की कोशिश की। उप लोक अभियोजक (डीपीपी) काई चेंघन ने कहा, “हाथापाई के बीच, (नागूरन की) बाईं तर्जनी अनजाने में आरोपी के मुंह में घुस गई। आरोपी ने...पीड़ित की उंगली पर जोर से काटा और उसे छोड़ा नहीं।”

सिंगापुर के अखबार ने डीपीपी के हवाले से कहा, “इसके बाद आरोपी और पीड़ित जमीन पर गिर गए, आरोपी तब भी पीड़ित की उंगली को अपने दांतों के नीचे दबाकर काटता रहा।”

पीड़ित की उंगली से खून निकलने लगा जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी और उसे अस्पताल ले जाया गया।

नागूरन की उंगली के अलग हुए हिस्से को तलाश नहीं जा सका।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\