खेल की खबरें | दास के शानदार प्रदर्शन से क्वालिफिकेशन में चौथे स्थान पर रही भारतीय तीरंदाजी टीम

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. लगभग दो साल बाद वापसी कर रहे अतनु दास के शानदार प्रदर्शन से भारतीय पुरुष टीम ने बुधवार को यहां तीरंदाजी विश्वकप के पहले चरण के क्वालिफिकेशन में रिकर्व टीम तालिका में चौथा स्थान हासिल किया।

अंताल्या, 19 अप्रैल लगभग दो साल बाद वापसी कर रहे अतनु दास के शानदार प्रदर्शन से भारतीय पुरुष टीम ने बुधवार को यहां तीरंदाजी विश्वकप के पहले चरण के क्वालिफिकेशन में रिकर्व टीम तालिका में चौथा स्थान हासिल किया।

इससे पहले सितंबर 2021 में यांकतन विश्व कप फाइनल में खेलने वाले दास ने 673 अंक बनाए और वह स्थानीय खिलाड़ी मेटे गाज़ोज़, अमेरिकी दिग्गज ब्रैडी एलिसन और ली झोंगयुआन के बाद चौथे स्थान पर रहे।

भारतीय खिलाड़ियों में उनके बाद बी धीरज का नंबर आता है जिन्होंने 665 अंक बनाकर 15वां स्थान हासिल किया। तरुणदीप राय ने 662 अंक बनाए और वह 23वें स्थान पर रहे।

भारतीय टीम ने चौथे स्थान पर रहने के कारण सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उसका अगला मुकाबला जापान और स्विट्जरलैंड के बीच होने वाले पहले दौर के मैच के विजेता से होगा।

भारतीय महिला टीम ने हालांकि निराशाजनक प्रदर्शन किया और उसकी कोई भी खिलाड़ी शीर्ष 30 में जगह नहीं बना सकी।

विश्व कप में पहली बार भाग ले रही 17 वर्षीय भजन कौर ने 648 अंकों के साथ 32वां स्थान हासिल किया। सिमरनजीत कौर 648 अंक लेकर 41वें और अंकिता भकत 644 अंकों के साथ 46वें स्थान पर रही।

भारतीय टीम ने तालिका में 11वां स्थान हासिल किया। उसका मुकाबला पहले दौर में ब्राजील से होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\