खेल की खबरें | भारतीय तीरंदाज अंताल्या विश्व कप से खाली हाथ लौटे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय तीरंदाज पिछले विश्व कप की अपनी सफलता को दोहराने में विफल रहे और बृहस्पतिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में कंपाउंड और रिकर्व दोनों वर्गों में टीम स्पर्धाओं से खाली हाथ लौटे।
अंताल्या (तुर्किये), पांच जून भारतीय तीरंदाज पिछले विश्व कप की अपनी सफलता को दोहराने में विफल रहे और बृहस्पतिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में कंपाउंड और रिकर्व दोनों वर्गों में टीम स्पर्धाओं से खाली हाथ लौटे।
पिछले महीने शंघाई में दूसरे चरण में स्वर्ण (पुरुष) और रजत (महिला) जीतने वाली कंपाउंड टीमें इस बार पदक की दौड़ में पिछड़ गईं।
ऋषभ यादव, कई विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा और मौजूदा विश्व चैंपियन ओजस देवताले की भारतीय कंपाउंड टीम को शुरुआती दौर में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में निचली रैंकिंग वाली चीनी ताइपे ने मात्र एक अंक से 242-241 हराया।
मधुरा धमनगांवकर, ज्योति सुरेखा वेन्नम और चिकिथ तनमपर्थी की महिला कंपाउंड टीम भी कांस्य पदक मैच में हार गयी।
सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया से 242-234 से हार का सामना करने के बाद तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम कांस्य पदक के प्लेऑफ में चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका से बेहद करीबी मैच में 239-238 से हार गयी।
रिकर्व वर्ग में भारत का संघर्ष जारी रहा।
धीरज बोम्मादेवरा, अतनु दास और पार्थ सालुंखे की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय रिकर्व पुरुष टीम एक बार फिर कांस्य पदक के मुकाबले में पिछड़ गई। भारतीय टीम को फ्रांस ने 5-1 (55-55, 60-59, 59-57) से हराया। इससे पहले यह टीम शंघाई में कांस्य पदक के मुकाबले में हार गयी थी।
पदक वाले मैच से पहले सेमीफाइनल में भारतीय तिकड़ी को दक्षिण कोरिया ने हराया था।
दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और सिमरनजीत कौर की रिकर्व महिला टीम का अभियान निराशाजनक रहा। इस टीम को क्वार्टर फाइनल में अमेरिका से 1-5 (54-54, 55-58, 53-56) से हार का सामना करना पड़ा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)