विदेश की खबरें | भारतीय और नेपाली अधिकारियों ने सुदूरपश्चिम प्रांत में कृषि संवर्धन केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में खाद्यान्नों के संग्रहण एवं वितरण के लिए भारत की वित्तीय सहायता से बनने जा रहे कृषि संवर्धन केंद्र के निर्माण की आधारशिला भारतीय और नेपाली अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रखी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काठमांडू, 29 मई नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में खाद्यान्नों के संग्रहण एवं वितरण के लिए भारत की वित्तीय सहायता से बनने जा रहे कृषि संवर्धन केंद्र के निर्माण की आधारशिला भारतीय और नेपाली अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रखी।

यहां भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि स्वामीकार्तिक खापर ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष भरत बहादुर रोकाया और दूतावास के ‘काउंसलर’ अविनाश कुमार सिंह ने बुधवार को संयुक्त रूप से इस भवन की आधारशिला रखी।

बयान में कहा गया है, ‘‘कृषि संवर्धन केंद्र का भवन भारत सरकार की वित्तीय सहायता से ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के अंतर्गत 3.141करोड़ नेपाली रुपये की परियोजना लागत से बनाया जा रहा है।’’

इसमें कहा गया है कि ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत भारत के अनुदान का उपयोग अनाज के भंडारण और वितरण के लिए भवन के निर्माण के लिए किया जा रहा है, जिसमें वितरण डेस्क, रिकॉर्ड रूम और अन्य संबद्ध सुविधाएं शामिल हैं।

बयान के अनुसार अध्यक्ष रोकाया और अन्य राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भारत द्वारा नेपाल को दिए जा रहे विकासात्मक समर्थन की सराहना की।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बुनियादी ढांचे से पर्वतीय क्षेत्र में कृषि उत्पादों के उचित संग्रह और भंडारण को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, जहां परिवहन और संचार बुनियादी ढांचा सीमित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\