भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिका में सिख नेताओं के साथ किया डिजिटल संवाद
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने देश के सिख समुदाय के सदस्यों के साथ डिजिटल संवाद किया. इस दौरान प्रवासी नेताओं ने पंजाब पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए भारत के विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई. पूर्व में विभिन्न क्षमताओं में अपनी तैनाती के दौरान, राजदूत संधू ने सिख प्रवासियों के साथ चर्चा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
वाशिंगटन, 11 जुलाई: अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) ने देश के सिख समुदाय के सदस्यों के साथ डिजिटल संवाद किया. इस दौरान प्रवासी नेताओं ने पंजाब पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए भारत के विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई. संधू ने शुक्रवार को हुए संवाद के कुछ देर बाद ट्वीट किया, "भारतीय-अमेरिकी सिख समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ शानदार बातचीत हुई."
इस डिजिटल संवाद में करीब 100 प्रमुख सिख नेता शामिल हुए. दो घंटे तक चली डिजिटल बैठक के दौरान, राजदूत ने समुदाय को भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों से अवगत कराया और अमेरिका के सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र तथा भारत के विकास में उनके अथाह योगदान की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: भारतीय राजदूत ने कहा- अनुच्छेद 370 हटाने पर चीन की चिंता अनुचित, एलएसी पर नही पड़ेगा कोई प्रभाव
सिख नेताओं ने शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में पंजाब को विकसित करने में मदद करने की इच्छा जताई. संवाद में शामिल हुए एक अधिकारी ने कहा, “पंजाब के समग्र विकास की दिशा में कुछ करने के प्रति बहुत उत्साह दिखा.”
पूर्व में विभिन्न क्षमताओं में अपनी तैनाती के दौरान, राजदूत संधू ने सिख प्रवासियों के साथ चर्चा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2016 की यात्रा के दौरान यहां सिख समुदाय के नेताओं के साथ उनकी पहली बैठक में अहम भूमिका निभाई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)