नयी दिल्ली, 20 अप्रैल रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारतीय वायुसेना ने अभी तक 450 टन मेडिकल उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की है।
मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि वायुसेना ने नोडल आपूर्ति बेस और देश में जहां-जहां सामान पहुंचाया जाना था, दोनों जगहों के बीच ‘‘हवाई पुल’’ (हवाई रास्ता) बनाने के लिए अपने विमानों, हेलीकॉप्टरों और अन्य आवश्यक सुविधाओं का उपयोग किया।
मंत्रालय ने कहा है, ‘‘भारतीय वायुसेना ने पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण), जांच किट, संक्रमण मुक्त करने के लिए उपयोग में आने वाली सामग्री और साथ में काम आने वाले अन्य उपकरणों सहित मेडिकल से जुड़ी वस्तुओं, तथा चिकित्सा कर्मियों की आवाजाही में मदद की है।’’
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। देश में अभी तक 17,600 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 550 लोगों की इससे मौत हुई है।
भारतीय वायुसेना ने 25 मार्च से अभी तक 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख तथा पुडुचेरी में सामान पहुंचाया है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया, ‘‘केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख से जांच के लिए स्वाब के नमूनों को लाने का महत्वपूर्ण काम भी भारतीय वायुसेना ने किया है।’’
मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने डीआरडीओ और आईसीएमआर सहित विभिन्न एजेंसियों के लिए कोविड-19 से जुड़ी सामग्री का भी परिवहन किया है।’’
उसने कहा है कि अभी तक भारतीय वायुसेना ने 450 टन मेडिकल उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY