देश की खबरें | पाकिस्तान से निपटने में भारत किसी ‘तीसरी ताकत’ को हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देगा: चौहान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में भारत किसी ‘‘तीसरी ताकत’’ को हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले के बाद तीन दिन के भीतर ‘‘घुटनों पर ला दिया गया।’’
गुवाहाटी, 17 मई केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में भारत किसी ‘‘तीसरी ताकत’’ को हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले के बाद तीन दिन के भीतर ‘‘घुटनों पर ला दिया गया।’’
उन्होंने कहा कि भारत सदैव शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन उकसावे की स्थिति में निर्णायक कार्रवाई के लिए भी वह पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने यहां पीएमएवाई-जी गृहप्रवेश समारोह में कहा, ‘‘हम दूसरों के काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, लेकिन अगर कोई हमारे लिए परेशानी पैदा करने की कोशिश करता है, तो हम उन्हें नहीं छोड़ते हैं।’’
चौहान ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी नागरिकों या उसकी सेना को नुकसान नहीं पहुंचाने का फैसला किया और त्वरित कार्रवाई में वहां आतंकी शिविरों को निशाना बनाया।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने इस भरोसे के साथ अपने ड्रोन और मिसाइल को भेजा कि ये हमारी जमीन पर हमला करेंगे। लेकिन हमारे सशस्त्र बलों ने इन्हें इतनी सटीकता से नष्ट कर दिया, मानो ये महज खिलौने हों। सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारे बच्चे अब इनके टुकड़ों से खेल रहे हैं। तीन दिन में पाकिस्तान घुटनों पर आ गया।’’
चौहान ने कहा, ‘‘भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन हम आतंकवाद का खात्मा करेंगे। हम अपना निर्णय खुद लेंगे। कोई तीसरी ताकत हस्तक्षेप नहीं कर सकती।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल दो मुद्दों पर हो सकती है - आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके), जो भारत का है।
चौहान ने कहा, ‘‘हम शांति चाहते हैं, लेकिन जब भी जरूरत होगी, हम अपनी ताकत दिखाएंगे। मैं अपने सशस्त्र बलों और इसके लिए रणनीति तैयार करने वाले नेताओं को सलाम करता हूं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)