खेल की खबरें | अभी भारत को कई और पदक मिलेंगे : सीडीएम गगन नारंग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की अगुवाई में निशानेबाजी में मिली सफलता से उत्साहित भारत के दल प्रमुख और लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अगले सप्ताह में भारत को कई और पदक मिलेंगे ।
पेरिस, तीन अगस्त पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की अगुवाई में निशानेबाजी में मिली सफलता से उत्साहित भारत के दल प्रमुख और लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अगले सप्ताह में भारत को कई और पदक मिलेंगे ।
भारत ने अब तक तीन कांस्य पदक जीते हैं और तीनों निशानेबाजी में मिले हैं । मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल एकल और सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित युगल में कांस्य जीता जबकि स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाया ।
इसके अलावा अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल में और मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल में चौथे स्थान पर रहीं । तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा मिश्रित टीम में चौथे स्थान पर रहे ।
नारंग ने कहा ,‘‘ पेरिस में पहला सप्ताह काफी जज्बाती रहा । निशानेबाजों ने तीन पदक दिलाये और मनु, सरबजोत , स्वप्निल की कामयाबी से मैं काफी खुश हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे याद है कि गोल्ड कोस्ट में 2017 राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वप्निल के साथ भाग लिया था । उसने रजत पदक के लिये मुझे कड़ी चुनौती देते हुए कांस्य जीता था । उसे इस स्तर पर पहुंचकर भारत के लिये ओलंपिक पदक जीतते देखकर बहुत अच्छा लगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अर्जुन बबूता पर भी गर्व है । भारतीय निशानेबाजों का ओलंपिक में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।’’
उन्होंने अब तक भारत के प्रदर्शन के बारे में कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । पदक विजेताओं को बधाई । इससे साबित होता है कि पिछले एक दशक से हम खेलों में कितना आगे बढे हैं । हमें अभी पेरिस में कई और पदक मिलेंगे ।’’
नारंग ने कहा ,‘‘ हर खिलाड़ी ओलंपिक खेलना चाहता है लेकिन बरसों की मेहनत के बाद मौका कुछ को ही मिलता है । ओलंपिक में जीत हार का अंतर बहुत कम होता है । पदक जीतना अहम है लेकिन खिलाड़ियों की इतने साल की मेहनत और उनके प्रयासों का भी सम्मान होना चाहिये । हमें हर ओलंपियन की उपलब्धि का जश्न मनाना चाहिये ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)