ताजा खबरें | 'इंडिया’ गठबंधन सरकार गठित करने के बाद सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेगा: अखिलेश

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. बदायूं लोकसभा के सहसवान विधानसभा क्षेत्र के कस्बा नाधा में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सात तारीख को तीसरे चरण के चुनाव में जनता भाजपा को सात समुंदर पार फेंक देगी।

बदायूं लोकसभा के सहसवान विधानसभा क्षेत्र के कस्बा नाधा में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सात तारीख को तीसरे चरण के चुनाव में जनता भाजपा को सात समुंदर पार फेंक देगी।

बदायूं की सभा के अलावा फिरोजाबाद में सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा, "भाजपा ने किसानों को भी धोखा दिया। उनकी आय नहीं बढ़ी है लेकिन हर चीज की कीमतें बढ़ गई हैं।"

उन्होंने कहा, "हम गरीबों को मुफ्त डेटा और आटा देंगे। इससे न केवल गरीबों को पोषण पाने में मदद मिलेगी बल्कि उनके बच्चे मुफ्त डेटा का उपयोग पढ़ाई और जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने में भी कर सकेंगे।"

सभाओं में उन्होंने कहा कि यह चरण उनका (भाजपा) सफाया करने जा रहा है।

उन्होंने कहा, ''सफाया इसलिये होने जा रहा हैं क्योंकि इन्होंने कोई वर्ग नहीं छोड़ा जिससे इन्होंने नकली बातें न की हो। पिछले दस साल का इनका हिसाब किताब देखें तो इनकी हर बात झूठी निकली और वादे झूठे निकले।''

फिरोजाबाद की रैली में सपा नेता शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने भी अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया। सपा प्रत्याशी अक्षय यादव रामगोपाल यादव के बेटे हैं। उन्होंने भाजपा पर युवाओं को नौकरी नहीं देने और परीक्षा पत्र लीक करने का आरोप लगाया।

यादव ने कहा, ''जो लोग कहते थे, आय दोगुनी कर देंगे उन्होंने किसानों के लिये तीन काले कानून लाने का काम किया था। उनकी साजिश थी कि हम किसानों की जमीन छीन कर पैदावार पर कब्जा कर ले। लेकिन हम अपने किसानों को बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने जाकर दिल्ली में धरना दिया । किसान तब तक डटे रहे जब तक सरकार ने तीनों काले कानून वापस नहीं ले लिये ।''

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी किसानों की लड़ाई खत्म नहीं हुई हैं ।

यादव ने कहा कि इन्होंने (भाजपा) किसानों से वादा किया था कि उनका कर्ज माफ करेंगे । इन्होंने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का तो कर्ज माफ कर दिया लेकिन हमारे किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।

उन्होंने कहा, ''हम अपने किसान भाईयों को विश्वास दिलाते हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो आपका भी कर्ज पूरा का पूरा माफ होगा। अगर उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो हमारे किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ होगा ।''

उन्होंने कहा कि देश में फौज की नौकरी चार साल करके जवानों को अग्निवीर बना दिया गया, हमारी सरकार बनेगी तो अग्निवीर जैसी व्यवस्था को हमेशा हमेशा खत्म कर देंगे ।

भाजपा पर पिछले 10 वर्षों के दौरान झूठे वादे करके जनता के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता से हट गई तो महंगाई और बेरोजगारी घटेगी और लोगों के घरों में खुशहाली आएगी।

बदायूं और फिरोजाबाद में सात मई को तीसरे चरण में चुनाव हैं। बदायूं से समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि फिरोजाबाद में राम गोपाल यादव के पुत्र पूर्व सांसद अक्षय यादव सपा के उम्मीदवार हैं। ये दोनों सीटें यादव परिवार की प्रतिष्ठा से जुड़ी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\