जरुरी जानकारी | भारत, सिंगापुर ने तकनीकी स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए गठजोड़ किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सिक्की) और आईआईटी-कानपुर के स्टार्ट-अप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) ने तकनीक आधारित स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए गठजोड़ किया है।
सिंगापुर, 23 अप्रैल सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सिक्की) और आईआईटी-कानपुर के स्टार्ट-अप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) ने तकनीक आधारित स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए गठजोड़ किया है।
सिक्की और एसआईआईसी ने 10 मार्च 2021 को हस्ताक्षरित एक सहमति पत्र (एमओयू) के तहत सीमापार सहयोग की पहली श्रृंखला का आयोजन किया।
इस कवायद का मकसद है सिक्की की क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करना है।
एक संयुक्त बयान के मुताबिक दोनों संस्थान युवा, स्वदेशी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहे हैं।
बयान में कहा गया, ‘‘इस गठजोड़ से सिंगापुर और भारत को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी।’’
इस पहल के तहत स्टार्टअप को परिचालन और अंतरराष्ट्रीय पहलों को बढ़ावा देने के लिए संरक्षण और पूंजी तक पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)