खेल की खबरें | सिमरजीत के अंत में किये गये गोल से भारत ने ब्रिटेन से 1-1 से ड्रा खेला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सिमरनजीत सिंह के अंत में किये गये गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने शनिवार को यहां यूरोप दौर के अपने तीसरे मैच में ब्रिटेन से 1-1 से ड्रा खेला।
एंटवर्प (बेल्जियम), छह मार्च सिमरनजीत सिंह के अंत में किये गये गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने शनिवार को यहां यूरोप दौर के अपने तीसरे मैच में ब्रिटेन से 1-1 से ड्रा खेला।
सिमरनजीत ने 57वें मिनट में बराबरी गोल दागा जिससे भारतीय टीम को अब तक दौरे पर हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
ब्रिटेन के लिये गोल एलेन फोर्सिथ ने दूसरे क्वार्टर में किया।
भारत ने मैच के शुरू में दबदबा बनाया लेकिन ब्रिटेन को पहला मौका 10वें मिनट में ही मिल गया जब उन्होंने पेनल्टी कार्नर हासिल किया। गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने शानदार बचाव किया।
हालांकि पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने बराबर मौके बनाये लेकिन वे इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके।
दूसरे क्वार्टर में ब्रिटेन ने आक्रामक शुरूआत की और एक पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया लेकिन श्रीजेश की जगह आये कृष्ण बी पाठक ने इसे रोक दिया।
इसके जवाब में भारत ने ब्रिटेन के सर्कल में सेंध लगायी लेकिन गोल नहीं कर सके।
हालांकि कुछ ही मिनट के भीतर एलेन फोर्सिथ की मदद से ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर के अंत में बढ़त हासिल कर ली।
तीसरे क्वार्टर में भी ब्रिटेन ने आक्रामकता बरती और लगातार पेनल्टी हासिल किये, पर भारतीय टीम इन्हें रोकने में सफल रही।
बराबरी की कोशिश में जुटी भारतीय टीम ने दो बार ब्रिटेन के सर्कल में सेंध लगायी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
अंत में भारतीय खिलाड़ियों को 57वें मिनट में मौका मिला और सिमरनजीत ने गोल दागा।
भारतीय टीम यूरोप दौरे में अब सोमवार को चौथे और अंतिम मैच में ब्रिटेन से भिड़ेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)