भारत ने संघर्षविराम उल्लंघन में तीन भारतीयों की मौत पर पाकिस्तान को कड़ा वक्तव्य जारी किया

बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिससे एक नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।

जमात

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल भारत ने जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन में तीन नागरिकों की मौत पर सोमवार को पाकिस्तान को कड़ा वक्तव्य जारी किया। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिससे एक नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।

एक सूत्र ने बताया कि तीन बेगुनाह भारतीय नागरिकों की मौत पर पाकिस्तान को कड़ा वक्तव्य जारी किया गया। आम तौर पर इस तरह का वक्तव्य किसी गतिविधि पर विरोध जताने के लिए जारी किया जाता है ।

रविवार को केरन सेक्टर में घुसपैठिए आतंकियों के एक समूह का सफाया किए जाने के अभियान के दौरान पांच जवान शहीद हो गए ।

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ गयी है ।

भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तान की कार्रवाई का करारा जवाब दिया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\