देश की खबरें | पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से व्यथित है भारत: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, चार अप्रैल भारत ने तीन दिन पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी राजनयिक परिसर पर हुए घातक हमले पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि वह पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से व्यथित है।

ईरान ने एक अप्रैल को हुए इस हमले के लिए इज़राइल को जिम्मेदार बताया और कहा कि इसका बदला लिया जाएगा।

ईरानी मीडिया के अनुसार, हमले में दो जनरल सहित सात रिवोल्यूशनरी गार्ड कर्मी मारे गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने एक अप्रैल को सीरिया में ईरानी राजनयिक परिसर पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त की है। भारत पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और आगे हिंसा तथा अस्थिरता को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता को लेकर व्यथित है।’’

उन्होंने कहा, "हम सभी पक्षों से ऐसे कार्यों से बचने का आग्रह करते हैं जो आम तौर पर स्वीकृत सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों के विपरीत हैं।"

जायसवाल की टिप्पणी हमले के संबंध में एक सवाल के जवाब में आई।

यह हमला गाजा में इजराइल के जारी सैन्य अभियान के बीच हुआ।

पिछले साल सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए अभूतपूर्व हमले के जवाब में गाजा में इजराइल अपना सैन्य आक्रमण जारी रखे हुए है।

हमास ने सात अक्टूबर को इज़राइल में लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था और 220 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया था, जिनमें से कुछ को संक्षिप्त युद्धविराम के दौरान रिहा कर दिया गया।

गाजा में हमास के अधिकारियों के अनुसार, इजराइल के हमले में गाजा में 30 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)