जरुरी जानकारी | भारत, यूरोपीय संघ साल के अंत तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे सकते: फिनलैंड राजदूत

अहमदाबाद, नौ जून भारत में फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता ने सोमवार को भरोसा जताया कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) इस साल के अंत तक बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे सकते हैं।

राजदूत ने अहमदाबाद में फिनलैंड के मानद वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।

गुजरात के एक प्रमुख व्यवसायी और अरविंद लिमिटेड के वाइस चेयरमैन कुलिन लालभाई को फिनलैंड का मानद वाणिज्यदूत नियुक्त किया गया है।

फिनलैंड के राजदूत ने फरवरी में यूरोपीय संघ के आयुक्तों के समूह की भारत यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया और दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य समाधान पर जोर दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''यह वास्तव में ऐतिहासिक यात्रा थी और मुझे लगता है कि इसने वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी गति भी पैदा की। मुझे लगता है कि यूरोपीय पक्ष और भारत इस साल के अंत तक समझौता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

राजदूत ने स्वीकार किया कि इस पर बहुत काम करने की जरूरत है, लेकिन साथ ही कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने का यह अच्छा अवसर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)